PM Internship Scheme 2025: मुस्लिम नौजवानो के सरकारी जॉब लिए सुनहरा मौका

केंद्र सरकार की जानीब से शुरू की गई PM Internship Scheme के दूसरे हिस्से में अर्ज़ करने का अमल फिर से शुरू की गया है। यह योजना 21 से 24 साल के नौजवानो को इंटर्नशिप का मौका प्रदान करती है। अगर आप भी बेरोजगार हैं और अपने करियर को नई मंजिल देना चाहते हैं, तो यह योजना आपके लिए एक बेहतरीन मौका है। जिला कौशल्य विकास, रोजगार व उद्योजकता केंद्र के सहायक आयुक्त सुरेश वराडे ने युवाओं से इस योजना का लाभ उठाने का आवाहन किया है।

PM Internship Scheme 2025


पंतप्रधान इंटर्नशिप योजना 2025: कुछ अहम मालूमात 

  • उम्र की हद: 21 से 24 वर्ष

  • तालिमी काबिलियत: 10वीं पास, 12वीं पास, आईटीआई, डिप्लोमा या डिग्री होल्डर

  • इन्कम : परिवार की सालाना आमदनी 8 लाख रुपये से कम होनी चाहिए।

  • अन्य शर्तें:

    • उम्मीदवार NAPS/NATS के तहत प्रशिक्षण प्राप्त नहीं कर रहा हो।

    • परिवार का कोई सदस्य सरकारी नौकरी में नहीं होना चाहिए।

    • उम्मीदवार फुल्ल टाईम शिक्षा प्राप्त नहीं कर रहा हो।


श्रावण बाल योजना के बारे मे जाने https://buniyadikhabrein.blogspot.com/2025/03/shravan-bal-yojana-maharashtra-senior.html

PM Internship Scheme के फायदे

  • 12 महीने की इंटर्नशिप: नौजवानो को अलग अलग Departments में काम करने का मौका मिलेगा।

  • वित्तीय सहायता:

    • इंटर्नशिप शुरू होने पर एकमुश्त 6,000 रुपये का अनुदान।

    • प्रतिमाह 5,000 रुपये की scholarship

  • विमा सुरक्षा:

    • प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत 12 महीने का बीमा कवर।

अर्ज़ कैसे करें?

  1. ऑनलाइन अर्ज़: उम्मीदवारों को official Website http://pminternship.mca.gov.in/ पर जाकर प्रोफाइल बनानी होगी।

  2. इंटर्नशिप को चुनना : सभी उम्मीदवार आखरी तारीख तक ज्यादा से ज्यादा तीन इंटर्नशिप के लिए अर्ज़ कर सकता है।

  3. अर्ज़ करने की आखरी तारीख : 31 मार्च 2025

PM Internship Scheme Official Website photo


क्यों जरूरी है यह योजना?

PM Internship Scheme नौजवानो को प्रॅक्टिकल अनुभव प्रदान करने और उन्हें रोजगार के लिए तैयार करने का एक बेहतरीन ज़रिया है। यह योजना न सिर्फ नौजवानो को वित्तीय सहायता प्रदान करती है, बल्कि उन्हें अलग अलग इंडस्ट्रीज में काम करने का मौका भी देती है।

आखरी तारीख से पहले करें अर्ज़ 

अगर आप 21 से 24 साल के बीच के हैं और अपने करियर को नई ऊंचाइयों पर ले जाना चाहते हैं, तो इस योजना का फायदा उठाएं। 31 मार्च 2025 तक अर्ज़ करें और अपने मुस्तकबिल को संवारें।

#पंतप्रधानइंटर्नशिपयोजना #युवाओंकेलिएअवसर #रोजगार #इंटर्नशिप2025 #सरकारीयोजना

जिला कौशल्य विकास, रोजगार व उद्योजकता केंद्र औरंगाबाद के सहायक आयुक्त सुरेश वराडे ने नौजवानो से इस योजना का फायदा उठाने की अपील कि है। ज़्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और अर्ज़ करें।

ऐसे ही योजनाओ के बारे मे जानने के लिए हमारे WhatsApp Group से जुड़े


हमारा मक़सद केंद्र सरकार और महाराष्ट्र सरकार की मुखतलिफ़ योजनाओ और सरकारी नौकरियों की मालूमात खास तौर पर मुस्लिम नौजवानो तक पोहचाना है ताके क़ौम मे बेदारी आ सके, क्यों की यह मालूमात मुस्लिम क़ौम मे ज़्यादा नहीं पोहच पाती इस लिए हम आपसे अपील करते है के  इस ब्लॉग पोस्ट को सोशल मीडिया पर ज़्यादा से ज़्यादा  शेयर करें और ज़्यादा से ज़्यादा मुस्लिम नौजवानो तक इस योजना की मालूमात पोहचाए पहुंचाएं। 



Post a Comment

0 Comments