Pradhan Mantri Jan Arogya Yojna PM-JAY for Muslims: भारत की सब से बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना से मुस्लिम इतने बेखबर क्यो?

Pradhan Mantri Jan Arogya Yojna PM-JAY for Muslims

Indian government healthcare initiative for citizens





About PM-JAY: 

 क्या आपको पता है आर्थिक तौर पर कमजोर जनता को मुफ्त स्वास्थ्य देखबाल प्रदान करने के लिए भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PM-JAY) जिसे आयुष्मान भारत योजना भी कहा जाता है 2018 मे लागू की गयी है. हिंदुस्तान के 10 करोड़ से जयादा खानदान इस योजना से फायदा उठा रहे है. 

इनमे मुसलमानो की अधिकतर जनसंख्या को इस योजना के बारे मे जानकारी ही नहीं है जिसकी वजह से मुसलीम इस योजना से महरूम हो कर रेह गए है. चलिये हम आसान लफ्जो मे जानते है इस योजना के बारे मे, इस योजना से कौन फायदा उठा सकता है?, क्या पात्रता है?, इसके लिए ऑनलाइन अर्ज़ किस तरह किया जाए?, आयुष्मान योजना का गोल्डन कार्ड क्या है वो कैसे हासिल किया जाए?.

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना क्या है What Is Pradhan Mantri Jan Arogya Yojna (PM-JAY)???

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अर्थात आयुष्मान भारत योजना हिंदुस्तानी हुकूमत की आरोग्य योजना है. जिसमे सरकार आवाम को आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड (Ayushman Bharat Golden Card) देती है. इस योजना के तहत गोल्डन कार्ड के जरिये आर्थिक तौर कमजोर आवाम योजना से जुड़े हुए सरकारी या निजी अस्पतालों मे जा कर 5 लाख रुपए तक का इलाज मुफ्त मे करा सकते है.

What Is Pradhan Mantri Jan Arogya Yojna (PM-JAY), Ayushman Bharat Card,
Image Source: www.india.gov.in

पीएम जन आरोग्य योजना (PM-JAY) क्यो है खास?

कॅशलेस इलाज :

Ayushman Bharat Card के तहत मरीज़ो को अस्पताल मे ही बिना किसी नकदी के झंझट से असानी  से सेवा मुहिया की जाती है जो अस्पताल के बेंक अकाउंट मे सीधे ट्रान्सफर की जाती है .

कवरेज : 

योजना मे लगभग 1,929 प्रक्रियाए शामिल है जो इलाज से जुडे हुए सभी खर्चो को कवर करती है, जिनमे दवाएं, डिगनोस्टिक सेवाएं, डॉक्टर की फ़ीस, कमरे की फीस, सर्जन की फीस, ऑपरेशन और आईसीयू की फीस और इसके अलावा भी सेवाएं और शुल्क शामिल है.

लाभार्थी :

12 करोड परिवार (लगभग 55 करोड़ लाभार्थी) से अधिक गरीब और कमजोर जिन मे मुस्लिम समाज भी शामिल है इस योजना से फायदा उठा सकते है ।

देशभर मे कही भी ले सकते है योजना का फायदा :

योजना के लाभ पूरे देश मे पोर्टेबले है इसका मतलब यह के लाभार्थी भारत मे प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना Pradhan mantra jan aarogya yojna से जुड़े हुए किसी भी सरकारी या प्राइवेट अस्पताल मे इलाज करा सकते है .

एक परिवार के कितने सदस्य Pradhan Mantri Jan Arogya Yojna PM-JAY योजना का लाभ ले सकते है ? :

इस योजना मे परिवार के सदस्यो की संख्या जैसी कोई पाबंदी नहीं है, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना परिवार के सभी सदस्यो को कवर करती है .

कौन कर सकता है अर्ज़

आयुष्मान भारत योजना कार्ड अर्थात प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना मे अर्ज़ करने वाले व्यक्ती की उम्र 18 साल या उस से ज़्यादा रहनी चाहिए. सब से अहम इस योजना मे वो लोग होगे जिन का समावेश SECC 2011 सामाजिक-आर्थिक जाती जनगणना की लिस्ट मे होगा. इस लिस्ट मे आपकी पात्रता देखने के लिए आपको mera.pmjay.gov.in इस वेबसाइट पर जाना होगा.

अर्ज़ करने की प्रक्रिया :

·         सब से पहले आधिकारिक वेबसाईट mera.pmjay.gov.in पर लॉगिन करे.

·         अपनी पात्रता SECC 2011 की जनगणना के मुताबिक है के नहीं येह जानने के लिए मोबाइल नंबर, राशन कार्ड नंबर डाले.

·         आपके सामने जो पेज खुलेगा उसकी दाहिनी तरफ आपका नाम दिखता है तो आप योजना के तहत पात्र है.

·         आयुष्मान भारत योजना मे अर्ज़ करने के लिए आवश्यक दस्तावेज़ (आधार कार्ड, राशन कार्ड, आदि) की ज़रूरत होगी.

·         इसके अलावा आप नजदीकी जनसेवा केंद्र (CSC Centre) पर भी भेट देकर अपना अर्ज़ भर सकते है.

Aayushman Bharat Card Yojna Benefits अर्थात प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के फायदे:

·         5 लाख रूपये तक का लाभ फॅमिली फ्लोटर आधार पर है जिसका मतलब है के उसका उपयोग परिवार के एक या सभी सदस्यो द्वारा किया जा सकता है.

·         महंगे मेडिकल इलाज के विरुद्ध एक वित्तीय सुरक्षा प्रदान करता है.

·         योजना से जुड़े अस्पतालो मे गुणवत्तापूर्ण इलाज और देखबाल की जाती है

·         मरीज मे पहले से मौजूद बीमारियों को एड्मिट होने के पहले ही दिन से कवर किया जाता है इसका मतलब यह के  PM-JAY योजना मे आवेदन करने से पहले और अस्पताल मे एड्मिट होने के बाद मरीज ने जो भी इलाज किया था वो इलाज का खर्च भी इसी योजना के तहत दिया जाएगा.

अपने अर्ज़ की स्थिति की जांच कैसे कैसे करे PM JAY Status Check

आयुष्मान भारत योजना यह सुनिश्चित करती है के इस योजना से फायदा उठाने वाले लाभार्थी आसानी से अपनी अर्ज़ का स्टेटस चेक कर सके यूआर कॅशलेस इलाज का फायदा उठा सके यहा हम ने बताया है के आप यह कैसे कर सकते है :

·         ऑनलाइन: https://pmjay.gov.in इस वेबसाईट पर जाए.

·         ऑफलाइन: जनसेवा केंद्र (CSC Centre) पर अपने आधार कार्ड और राशन कार्ड के साथ जाए.

·         हेल्पलाइन: अधिक सहायता के लिए 14555 नंबर पर कॉल करे.

आयुष्मान भारत योजना के तहत कॅशलेस इलाज का लाभ कैसे उठाए

·         इस योजना से जुड़े अस्पताल मे अपना आधार कार्ड और आयुष्मान भारत कार्ड ले जाए.

·         अस्पताल आपके दस्तावेज़ो की जांच करेगा और आपको कॅशलेस उपचार देगा.

·         अस्पताल मे किसी भी तरह के पेमेंट देने की आवश्यकता नही है.

Ayushman Bharat Yojna PM JAY Ayushman Bharat Card
Image Source: nha.gov.in

आयुष्मान भारत योजना एक योजना से काही ज्यादा है जो हिंदुस्तान की करोड़ो खानदानो को 5 लाख प्रति साल का बीमा कवर दे रहा है वो भी कॅशलेस और बिना किसी झंझट के. आइए इस योजना की जानकारी हर एक खानदान तक पोहचाए ताके कोई भी खानदान इस योजना से महरुम न रेह जाए.

अगर आप या आपके कोई जान पहचान वाले जो आर्थिक तौर पर पिछडे हो तो यह मौका हाथ से ना जाने दे. तुरंत आपकी पात्रता देखे और PM-JAY की आधिकारिक वेबसाईट https://pmjay.gov.in पर जाए या किसी नजदीकी जनसेवा केंद्र (Common Service Centre) CSC पर भेट दे. इस परिवर्तनकारी योजना के बारे मे सभी लोगो को जागरूक करे खुसुसि तौर पर मुस्लिमो को जो आज भी इस योजना से बेखबर है . इस ब्लॉग को शेअर करे ता के कोई भी गरीब बिना इलाज करवाए अपनी ज़िंदगी युही मौत ना बनजाए .

हमारे ब्लॉग से जुडने के लिए अभी हमारे WhatsApp Channel से जुड़े और सभी ग्रुप्स मे शेअर करे

देखीये पीएम सूर्य घर योजना का ब्लॉग इस लिंक पर क्लिक करे .

Post a Comment

0 Comments