पीएम आवास योजना 2025: औरंगाबाद शहर में अर्ज करने का अमल शुरू हो चूका है, जानें कैसे भरें फॉर्म और पाएं मकान का फायदा
प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 (PMAY 2.0) 2025 के तहत औरंगाबाद शहर समेत देश के सभी शहरों में अर्ज़ करने का अमल शुरू हो चुका है। इस योजना के माध्यम से भारत सरकार गरीब और मिडल क्लास तबके के लोगों को सस्ते दाम पर मकान मुहिया कराने का टार्गेट रखती है। अगर आप इस योजना से फायदा उठाना चाहते हैं, तो यह ब्लॉग आपके लिए है। यहां हम आपको अर्ज करने का तरिका, कोन लोग इस योजना के पात्र है, और जरूरी दस्तावेजों के बारे में पूरी जानकारी देंगे।
क्या है पीएम आवास योजना 2025?
प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 (PMAY2.0) भारत सरकार की एक अहम योजना है, जिसका मकसद "सबके लिए घर" सुनिश्चित करना है। इस योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर तबका (Economical Weaker Section EWS), कम आमदनी वाले ग्रुप (Lowest Income Group LIG), और मिडल इंकम ग्रुप (Middle Income Group MIG) के लोगों को माली इमदाद दी जाती है, ताकि वो अपना मकान बना सकें या खरीद सकें।
औरंगाबाद शहर में अर्ज़ करने का तरीका:
औरंगाबाद शहर में PMAY 2025 के तहत आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। महानगर पालिका ने अर्जी के फॉर्म भरने की तारीखों का ऐलान कर दिया है। 25 मार्च तक अर्ज भर सकते है. अगर आप इस योजना का फायदा उठाना चाहते हैं, तो नीचे दी गई मालूमात को गौर से पढ़ें।
कौन लोग इस योजना का फायदा ले सकते है (Eligibility Criteria)
1. Income Limit :
- EWS (आर्थिक रूप से कमजोर तबका): सालाना इनकम 3 लाख रुपये तक।
- LIG (कम इनकम ग्रुप): सालाना इनकम 3 से 6 लाख रुपये तक।
- MIG (मध्यम इनकम ग्रुप): सालाना आय 6 से 18 लाख रुपये तक।
2. रिहायशी हालत :
अर्ज़दार के पास भारत में कहीं भी पक्का मकान नहीं होना चाहिए।
3. उम्र :
अर्ज़दार की उम्र 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए।
4. जरूरी दस्तावेज :
- आधार कार्ड
- पहचान पत्र (वोटर आईडी, पैन कार्ड, आदि)
- इनकम सर्टिफिकेट
- बैंक खाता डिटेल्स
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
इन्कम सर्टिफिकेट कैसे बनाए देखे हमारे ब्लॉग मे

Aurangabad Times Urdu News Paper 24/02/2025
औरंगाबाद में अर्ज़ कैसे करें?

1. ऑनलाइन अर्ज़ :
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट [pmaymis.gov.in](https://pmaymis.gov.in) पर जाएं।
- "नागरिक लॉगिन" पर क्लिक करें और "नया उपयोगकर्ता? यहां पंजीकरण करें" पर क्लिक करें।
- अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दर्ज करके रजिस्टर करें।
- लॉगिन करने के बाद आवेदन फॉर्म भरें और जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
- फॉर्म जमा करने के बाद एक पावती नंबर प्राप्त होगा, जिससे आप आवेदन की स्थिति ट्रैक कर सकते हैं।
जिस किसी को भी ऑनलाइन फॉर्म भरना है वह नीचे दिए गए नंबर्स पर WhatsApp करे:
9861831111
9096864443
2. ऑफलाइन अर्ज़ :
- औरंगाबाद शहर में जिंसी पुलिस स्टेशन के बाजू फॉर्म ऑनलाइन भर कर दिये जा रहे है जिस किसी को भी अपने फॉर्म भरणा है वोह लोग जलदी संपर्क करे।
अर्ज़ का स्टेटस कैसे चेक करें?
अर्ज़ ऑनलाइन भरने के बाद, आप ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपने अर्ज़ का status चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपना (अर्ज़ नंबर जो फॉर्म भरने के बाद दिया जाएगा) या आधार नंबर दर्ज करना होगा।
औरंगाबाद में PMAY के फायदे
- सरकार द्वारा वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।
- EWS और LIG वर्ग के लोगों को 2.67 लाख रुपये तक की सहायता मिल सकती है।
- MIG वर्ग के लोगों को ब्याज पर सब्सिडी मिलेगी।
ऐसे ही योजनाओ के बारे मे जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे..........Link
![]() |
Navbharat News Paper 24/02/2025 |
नतीजा
प्रधानमंत्री आवास योजना 2025 औरंगाबाद के शहरियों के लिए एक बेहतर जिंदगी जीने का सुनहरा मौका है। जहां आप को खुद का घर बनाने के लिए 2लाख 67 हजार तक की सब्सिडी दी जाती है अगर आप इस योजना के पात्र हैं, तो तुरंत अर्ज़ करें और अपने सपनों का घर पाएं। दिये गये नंबर्स पर कॉनटॅक्ट कर अपना फ्रॉम भर सकते है
9861831111
9096864443
PMAY2025 #औरंगाबाद #आवास_योजना #सस्ता_मकान #सरकारी_योजना
इस ब्लॉग को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर करें, ताकि वो भी इस योजना का फायदा उठा सकें।
0 Comments